Search

October 16, 2025 2:28 pm

सदर प्रखंड में प्रोजेक्ट प्राण के तहत समग्र पंचायत उन्नति अभियान का भव्य आयोजन।

पाकुड़। जिले के सभी पंचायतों में प्रोजेक्ट प्राण के तहत समग्र पंचायत उन्नति अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान पंचायत सचिवालय, आंगनबाड़ी और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। सरकारी योजनाओं जैसे आवास, पेंशन, मईया सम्मान योजना, राशन वितरण और स्वच्छता, पोषण माह, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार जैसे विषयों पर चर्चा की गई। जनजागरूकता अभियान के तहत कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय भी लोगों को बताए गए। मच्छरों के प्रकोप से बचाव और समय पर इलाज की सलाह दी गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड की सोनाजोड़ी पंचायत का दौरा कर अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन में माताओं और बच्चों के लिए मईया कक्ष, स्वास्थ्य कक्ष, स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर फिल्टर और कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए सेग्रीगेशन बिन की सुविधा की जानकारी दी।
उपायुक्त ने उपस्थित दीदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मईया सम्मान योजना की राशि में से बच्चों की शिक्षा के लिए कम-से-कम एक हजार रुपये अवश्य बचाए जाएं और उन्हें नियमित विद्यालय भेजा जाए। साथ ही 23 अगस्त को सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर