माननीय उच्च न्यायालय रांची के निर्देश पर बुधवार को पाकुड़ प्रखंड परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव रूपा बंदना किरो द्वारा किया गया। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर के मूलभूत सुविधाओं से जैसे रजिस्टर रिकॉर्ड, प्रतिनियुक्त कर्मी, परिसर का साफ सफाई, भोजन, पानी की व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली। साफ सफाई एवं रजिस्टर रिकॉर्ड को लेकर निर्देश दी गई। मौके पर वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनियुक्त कर्मी , डालसा कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली, चंद्र शेखर घोष, खुदू राजवंशी, समेत अन्य उपस्थित रहे
