एस कुमार
Also Read: पाकुड़ में टेंडर मैनेजमेंट का ‘नया खेल’,
महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा और महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बीते शनिवार को एक डस्ट लदा ओवर लोड ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार सीओ संजय कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रवि शर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेशपुर- देवपुर गांव के समीप एक ओवर लोड डस्ट लदा ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 के 1768 को रोक कर कागजात की मांग की गई. जहां चालक के द्वारा किसी भी तरह का कोई भी कागजात प्रस्तुत नही की गई. जिसके बाद सीओ ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त करते हुए महेशपुर थाना परिसर में रखा गया।





