Search

June 20, 2025 10:56 pm

अवैध खनन,परिवहन पर प्रशासन का शिकंजा: जीपीएस सिस्टम अनिवार्य, माफियाओं में हड़कंप।

बजरंग पंडित

पाकुड़ जिला प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। जिन वाहनों में जीपीएस नहीं है और जो बीटीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य सरकार को राजस्व का नुकसान रोकना और अवैध खनन पर लगाम लगाना है। खनन टास्क फोर्स टीम लगातार अवैध खनन और परिवहन पर नजर रखे हुए है और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। माल पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन की खबरें अक्सर आती रहती हैं। सूत्रों के अनुसार, पत्थर माफियाओं के गुर्गे रास्ते की रेकी करते हैं और पदाधिकारियों की गाड़ी गुजरने पर उन्हें होशियार कर देते हैं। ऐसे में खनन टास्क फोर्स टीम को इन क्षेत्रों में और भी सख्ती बरतने की जरूरत है। सीसीटीवी कैमरे लगाने से भी अवैध खनन पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है। पाकुड़ जिला प्रशासन की इस पहल से अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है और सरकार को राजस्व का नुकसान भी रोका जा सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर