Search

February 8, 2025 6:02 am

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में छात्रों को छात्रवृत्ति की स्वीकृति।

राजकुमार भगत

उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र -छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (शैक्षणिक सत्र 2024-25) एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत किया गया। बैठक में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा समीक्षा के उपरांत प्री मैट्रिक छात्रवृति में कुल 30 हजार 522 एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2 हजार 216 छात्र-छात्राओं की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आवेदन के लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र की मांग की गई है। इसके पश्चात ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ मिल सकेगा। बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, एलडीएम एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर