Search

April 27, 2025 8:47 am

सीओ ने जब्त किया दो खाली कोयला डम्फर।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार की रात सभी मुख्य सड़कों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। वही रानीपुर निकट दो कोयला खाली डंफरो को जब्त किया।सीओ ने डांगापाड़ा – हिरणपुर पथ में छापेमारी के दौरान दो खाली डम्फर , जो निर्दिष्ट रूट छोड़कर जा रहा था कि जब्त किया। जिसे हिरणपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद मौहनपुर , घाघरजानि , डांगापाड़ा आदि जगहों में छापेमारी कर पत्थर व बालू लदे वाहनों की सघन जांच किया गया। बताते चले कि कोयला ढोने वाले डंफरो कि परिचालन को लेकर निर्दिष्ट रूट है। हिरणपुर के रास्ते रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक कि समयावधि सुनिश्चित की गई है। इसके बावजूद दिन व शाम को मौहनपुर , डांगापाड़ा के रास्ते खाली डंफरो की परिचालन किया जा रहा है। जिससे जानमाल की क्षति होने की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर दराजमाठ के ग्रामीणों ने बीते कई दिनों तक वाहनों को रोकने का कार्य किया , पर अभी तक डंफरो का परिचालन जारी है। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि कोयला डंफरो को निर्दिष्ट मार्ग छोड़कर परिचालन करने नही दी जाएगी। जब्त किए गए वाहनों पर जुर्माना किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर