बजरंग पंडित
पाकुड़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनाब तनवीर आलम साहब ने आज पाकुड़ परिसदन में आगमन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में डॉ. टेकरीवाल, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मानसरुल हक, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बिलाल शेख और मुखिया मोजीबूर रहमान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान तनवीर आलम ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों और प्रतिनिधियों से चर्चा की और जरूरी सुधारों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। इस बैठक से स्थानीय जनता को उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

