Search

October 16, 2025 12:24 am

महेशपुर से पाकुड़िया तक दुर्गापूजा पंडालों का डीसी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश।

उपायुक्त ने सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर स्वच्छता तक का लिया जायजा।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने दुर्गापूजा के मौके पर सोमवार को महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और पूजा समितियों से मिलकर तैयारियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रमुख चौक-चौराहों, पंडाल परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंडालों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष निगरानी हो। साथ ही, अग्निशमन, मेडिकल टीम और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी की भी जांच की। उपायुक्त ने पूजा समितियों से अपील की कि वे नशामुक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रक्तदान और सामाजिक जागरूकता जैसे संदेश भी पंडालों से जोड़ें, ताकि यह पर्व सिर्फ आस्था ही नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने का माध्यम भी बने। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा शांति, सुरक्षा और सौहार्द का पर्व है। सामूहिक प्रयासों से ही इसे सुरक्षित और अनुकरणीय बनाया जा सकता है। अंत में उपायुक्त ने जिलेवासियों को महानवमी और विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और मां दुर्गा से जिले की शांति व समृद्धि की कामना की।

img 20251001 wa0018868807990308586577

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर