Search

April 21, 2025 11:52 pm

बीड़ी लदे वाहन के चपेट में आने से विद्युत पोल ध्वस्त

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीड़ी पत्ता वाहनों के कारण हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क निकट स्थित विद्युत पोल निरन्तर क्षतिग्रस्त होते आ रहा है। बीते रविवार की रात हाईस्कूल मोड़ निकट बीड़ी पत्ता लदे ट्रक के चपेट में आने से एक विद्युत पोल टूटकर गिर गया। वही तार भी जमीन पर बिखर गया। इसको लेकर रात को ही लोगो मे अफरातफरी मच गई। आननफानन में विद्युत आपूर्ति को अवरुद्ध किया गया। जिससे जानमाल की कोई क्षति नही हुई। पर घरों के काफी विद्युत उपकरण नष्ट हो गया। इसके पूर्व भी बीड़ी पत्ता वाहनों से मुख्य सड़क किनारे स्थित कई विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वाहनों में ओभरलोड पत्ता रहने के कार्य ऐसी घटनाएं निरन्तर हो रही है। बीते माह जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पाकुड़ में छापेमारी कर कई बीड़ी पत्ता लदे वाहनों के ऊपर लाखो की जुर्माना भी लगाया गया था। कार्रवाई के बाद भी इस पर अभी तक अंकुश नही लग पाया है। इस घटनाओं से स्थानीय लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है । रात के अंधेरे में परिवहन किये जाने से लोग समझ नही पाता है। बहरहाल विद्युत कर्मी मरम्मती कार्य मे जुटे हुए थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर