Search

March 25, 2025 12:26 am

समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई।

एस भगत

पाकुड़ पोखरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राचार्य के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को स्कूल में किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम में सहायक अध्यापक रितेश रंजन,सीआरपी लेनिन दुबे पूर्व सीआरपी आसित कुमार तथा विभिन्न विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्र उपस्थित थे । विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष उपाध्यक्ष संयोजिका तथा सदस्य भी इस विदाई समारोह में शामिल हुए । प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिन्हा के विदाई समारोह में सभी भावुक हो उठे मौके पर सहायक अध्यापक रितेश रंजन ने कहा प्राचार्य के रूप में सिन्हा ने हमेशा बेहतर कार्य किया । उनकी कार्यशैली हमेशा हम सभी के लिये प्रेरणादायी रहेगी । वही प्राचार्य ने कहा कि सभी के सहयोग से स्कूलों में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और शिष्टाचार बनाए रखने में हमें मदद मिला है जिसे कभी हम भूल नहीं पाएंगे । दो हजार छह में हम पोखरिया स्कूल में पदस्थापित हुए 18 बीत गए इन बीते सालों में बच्चों के साथ बिताए गए पल और सहायक अध्यापक द्वारा किए गए सहयोग को हम कभी भुला नहीं पाएंगे । पढ़ने का कार्य सेवानिवृत्ति होने से छूटेगा नहीं सेवा निवृत्ति के बाद भी हम बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का कार्य करेंगे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर