Search

February 7, 2025 4:31 am

निहत्थे महिला पर पड़ोसी परिवार के चार लोगों ने किया धारदार हथियारों से हमला, महिला के सिर में आई गंभीर चोटें।

बजरंग पंडित

पाकुड़। पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र के बागानपाड़ा में एक महिला पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता जहानारा खातून ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 25 जनवरी को सुबह 11 बजे के करीब जब वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी सोनम परवीन उर्फ गुड़िया, पति ताज अंसारी ने उनके ऊपर गाली-गलौज करते हुए गंभीर आरोप लगाए। सोनम ने जहानारा पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने उसके बेटे का नाम एक पुराने मामले में पुलिस को बताया था। जब जहानारा ने इस आरोप को नकारा और शिकायत करने की बात कही, तो सोनम ने अपने तीन बेटों – आफताब अंसारी, तनवीर अंसारी और समीर अंसारी को बुलाया,तीनों लड़के लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और तलवार से लैस होकर वहां पहुंचे और चारों ने मिलकर गाली- गलौज करते हुए जहानारा खातून को घेर लिया,महिला के घर में घुसकर उन पर लाठी और डंडों से हमला किया। इसी दौरान समीर अंसारी ने तलवार से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। वहीं, आफताब अंसारी पर पीड़िता का लज्जा भंग करने की कोशिश का भी आरोप है। उन्होंने महिला के कपड़े फाड़कर उन्हें अर्धनग्न कर दिया। घटना के दौरान पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, गंभीर रूप से घायल जहानारा खातून को पहले नगर थाना लाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजा। पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी जहानारा खातून की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कांड संख्या: 0021/25 धारा: बी.एन.एस – 126(2), 115(2), 74, 109(1), 351(2), 79, 3(5) पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ताज अंसारी के पुत्र आफताब पर नगर थाना में पहले से दो मामला दर्ज है,एक मामला कांड संख्या 422/24 पर फरार चल रहा है और दूसरा मामला महिलाओं से रुपयों की हेराफेरी का है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर