सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोगीगड़िया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में 22 वर्षीय विवाहित महिला पुलशान बीबी की हत्या कर दी गई। महिला का पूरा चेहरा जला दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला के पिता समशाद शेख ने बताया कि घटना रात दो बजे की है, जब उन्होंने अपनी बेटी के कमरे में आग लगी हुई देखी। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों को इकट्ठा कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।महिला के पति हजरत शेख पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की है। ग्रामीणों ने बताया कि हजरत शेख के द्वारा अपनी पत्नी को काफी प्रताड़ित किया जाता था।महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो साल पहले हजरत शेख से हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।मंगलवार को महिला ने अपने पति से 2 हजार रुपए मांगे, जिस पर विवाद हुआ। हजरत शेख ने अपनी पत्नी को सर कुचलने की धमकी भी दी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि हजरत शेख की तीन शादियां हुई थीं, जिसमें पहली पत्नी मर चुकी है, दूसरी पत्नी ने तलाक ले लिया और तीसरी पत्नी की हत्या कर दी गई। मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिसकी जांच करने के साथ पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है, अभी परिजनों एवं मृतक महिला का पति हजरत शेख से पुलिस गहन पूछताछ कर रही,गिरफ्तारी अभी किसी की नही की है । मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था जो मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
