अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड के बसंतपुर एवं श्रीरामपुर गांव में गुरुवार को कालाजार उन्मूलन के लिए आईआर एस कीटनाशक का छिड़काव किया गया।इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया गया सभी गांव मे छिड़काव कर्मी द्वारा प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुसार 60 घरों मे छिड़काव किया जा रहा है।सभी छिड़काव दल के साथ एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एम पी डब्ल्यू को गहन पर्यवेक्षण के लिए लगाया गया है साथ ही संबंधित गांव की सहिया भी छिड़काव कर्मियों को सहयोग करने एवं ग्रामीणों को कालाजार रोग, उनसे बचाव तथा कीटनाशक छिड़काव के बारे मे लोगो को जागरूक कर रही है।आईआर एस कीटनाशक का छिड़काव घर के सभी कमरो मे किया जा रहा है।मौके पर डॉ मंजर आलम ,के टी एस संजय मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, एमपीडब्ल्यू मिशन शेख, रवींद्र मुर्मू, अंकित हेमब्रं,सेविका सहित सहिया एवं जल सहिया उपस्थित थे।