पाकुड़िया के प्लस टू उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड 2025/26 फुटबॉल सह अन्य खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। बीपीओ अल्फ्रेड उज्ज्वल मरांडी ने गेंद को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले दिन अंडर-17 वर्ग का उद्घाटन मुकाबला प्लस टू इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय और कस्तूरबा बालिका विद्यालय झरिया के बीच खेला गया, जिसमें कस्तूरबा बालिका विद्यालय ने 2-0 से जीत दर्ज की। फाइनल में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कन्या पाकुड़िया ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय झरिया को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। फुटबॉल टूर्नामेंट के रेफरी बबलू किस्कू, मिस्त्री सोरेन और प्रदीप हेंब्रम थे। प्रतियोगिता की सफलता में मु. जाकिर हुसैन, सुनील कु. मरांडी, अरुण कु. मरांडी, रवींद्र मरांडी, वियाथा मरांडी, शांतिलता किस्कू, सत्यवती हेंब्रम समेत कई शिक्षकों का योगदान रहा।
