महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता: डॉ. भारती कश्यप
सतनाम सिंह
पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 4 और 5 जनवरी 2025 को मेगा महिला स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 4 जनवरी को पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ और 5 जनवरी को सदर अस्पताल, साहिबगंज में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
शिविर की विशेषताएं
शिविर में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं का निःशुल्क समाधान किया जाएगा। इसके अंतर्गत मोतियाबिंद, नाखुना, कॉर्निया प्रत्यारोपण और आंखों के परदे की सर्जरी जैसे इलाज शामिल हैं, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत NABH प्रमाणित कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा मुफ्त किए जाएंगे।
महिलाओं के लिए माहवारी संबंधी समस्याएं, गर्भावस्था में कुपोषण, बदबूदार सफेद पानी (वेजाइनल डिसचार्ज), जननांग संक्रमण और सर्वाइकल कैंसर की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए वीआईए (विजुअल इंस्पेक्शन विद एसेटिक एसिड) और पैप स्मियर टेस्ट की व्यवस्था की गई है। गर्भवती और कुपोषित महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की मुफ्त दवाइयां भी दी जाएंगी।
बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान
बच्चों में दृष्टिहीनता, जन्मजात मोतियाबिंद और कुपोषण से जुड़ी समस्याओं का इलाज शिविर में किया जाएगा। विटामिन ए की कमी और डायरिया के कारण होने वाली दृष्टिहीनता के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके बच्चों का इलाज करेंगे।
आदिवासी समुदाय के लिए सेवाएं
पार्टिकुलर वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप (PVTG) के लिए मलेरिया, टीबी, और सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही मौके पर मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।
जागरूकता और बचाव पर जोर
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को जानकारी दी जाएगी। शिविर में बताया जाएगा कि 9 से 25 वर्ष की आयु के बीच एचपीवी टीकाकरण करवाकर कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। इसके अलावा महिलाओं को नियमित रूप से पैप स्मियर टेस्ट कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाएगी।
शिविर का महत्व
पश्चिमी सिंहभूम में गुआ, गोलकेरा और टोंटो क्षेत्रों में 2024 में सफलतापूर्वक शिविर आयोजित करने के बाद, अब संथाल परगना के पाकुड़ और साहिबगंज में इसे आयोजित किया जा रहा है। झारखंड के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण कुपोषण, डायरिया, और दृष्टिहीनता जैसी समस्याएं आम हैं। इस शिविर का उद्देश्य इन समस्याओं का समाधान करना और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार और साहिबगंज के उपायुक्त श्री हेमंत सती ने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।
तिथि और स्थान:
4 जनवरी 2025: पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़।
5 जनवरी 2025: सदर अस्पताल, साहिबगंज।
शिविर का समय: सुबह 9 बजे से।

