Search

April 27, 2025 8:50 am

नगर परिषद में JREDA और BEE के संयुक्त प्रयास से MuDSM प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

राजकुमार भगत

पाकुड़। झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (JREDA) और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के संयुक्त प्रयास से Municipal Demand Side Management (MuDSM) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल आर.के. पैलेस, पाकुड़ में किया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर, आयकर निरीक्षक, सहायक अभियंता (AE), कनिष्ठ अभियंता (JE) तथा नगर निकायों के अन्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेंद्र कुमार चौधरी, कार्यपालक अधिकारी, ने नगर निकायों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और नवीनतम ऊर्जा प्रबंधन तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण से न केवल लागत में कमी आएगी बल्कि नगर परिषद की सेवाओं में भी सुधार होगा। विशिष्ट अतिथि मृत्युंजय पांडेय, सिटी मैनेजर, ने MuDSM कार्यक्रम को नगर सेवाओं में ऊर्जा बचत के लिए प्रभावी पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे नगर निकायों की ऊर्जा लागत में कमी आएगी और संसाधनों का कुशल प्रबंधन संभव होगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम में JREDA और BEE के विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत घोष एवं श्री राणा प्रताप पोद्दार ने ऊर्जा प्रबंधन, बिजली खपत में कमी लाने के उपायों, स्मार्ट तकनीकों के उपयोग, और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर परिषदों में आधुनिक ऊर्जा समाधान अपनाकर लागत को नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ऊर्जा दक्षता उपायों को लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर कुमार निशांत (सिटी मैनेजर), मनीष मिश्रा (सिटी मिशन मैनेजर), देबाशिस राव बर्मन (वरिष्ठ लेखाकार), धीरज कुमार (CLTC), आनंद कुमार (कर निरीक्षक), पीयूष शंकर (सहायक अभियंता), सुमन सौरव (कनिष्ठ अभियंता) समेत पाकुड़ नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। JREDA और BEE ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर