पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा के नंदीपाड़ा ग्राम में बीती रात 10.30 बजे के लगभग एक के बाद एक कई आपराधिक घटनाएं सामने आईं। इन घटनाओं में हथियारबंद बदमाशों ने घरों में घुसकर गोलीबारी, मारपीट, लूटपाट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देने की भरपूर कोशिश की। पीड़ितों ने नगर थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कई आरोपियों को नामजद किया है।
जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक दिखाना
नंदीपाड़ा निवासी लता सरकार ने अपने आवेदन में बताया कि कल रात करीब 10:30 बजे जब वह अपनी बेटी के साथ घर पर थीं, तभी सुमान्तो दास, मिलन मंडल, डैनी सरकार, आशिष मंडल, विशु कर्मकार उर्फ कालू कर्मकार, नन्दलाल ओझा, मोनू तिवारी सहित 6 से 8 अज्ञात लोग हथियारों और लाठी-डंडों के साथ उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने दरवाजे पर लात-डंडे मारकर तोड़ने की कोशिश की। लता सरकार जब छत पर जाकर विरोध करने लगीं, तो सुमान्तो दास, मिलन मंडल और आशिष मंडल ने बंदूक से उनकी ओर फायरिंग करने की कोशिश की जिसमे उनके बंदूक से एक गोली निकल कर सड़क पर गिर गई। इस खबर को लेकर लता सरकार ने तत्काल नगर थाना को सूचना दी। मोहल्ले के लोगों के जुटने पर आरोपी गोली मर देने की धमकी देते हुए भाग गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की, तो परिवार समेत उन्हें जान से मार देंगे।
दुकान पर हमला और बंदूक लहराते हुए फायरिंग करने की कोशिश
महुआडांगा निवासी प्रभाकर दास ने अपने आवेदन में बताया कि रात करीब 11:20 बजे सुमान्तो दास, मिलन मंडल, आशिष मंडल, मोनू तिवारी और 10-15 अज्ञात लोगों ने उनके घर और दुकान पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की। जब प्रभाकर दास ने छत से मना किया, तो मिलन मंडल और उनके साथी ने उन पर फायरिंग कर दी। प्रभाकर दास ने बताया वे सभी धमकी देते हुए कहा उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
महिला से छेड़खानी और लूटपाट
नंदीपाड़ा निवासी सुष्मिता दास ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि रात करीब 11:00 बजे आशिष मंडल, सुमान्तो दास, डैनी सरकार, मिलन मंडल, बादल साहा और नन्दलाल ओझा हथियारों के साथ उनके घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने दरवाजे पर लात मारने से रोका, तो बदमाशों ने उन्हें पकड़कर छेड़खानी की और जबरन बाइक पर ले जाने की कोशिश की। सुमान्तो दास ने बंदूक सिर पर रखकर धमकी दी और सुष्मिता दास के हाथ से सोने का कंगन छीन लिया। मोहल्ले के लोगों के पहुंचने पर आरोपी गोली चलाते हुए भाग गए।
महिला और उनकी पुत्रवधू पर हमला
नंदीपाड़ा की मिठु दास ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे सुमान्तो दास, नन्दलाल ओझा, मिलन मंडल, डैनी सरकार सहित 10-15 लोगों ने उनके घर में घुसकर दरवाजा और खिड़की तोड़ डाली। आरोपियों ने उनकी पुत्रवधू को जबरन उठाने की कोशिश की और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
नन्दलाल ओझा ने बंदूक दिखाकर धमकाया और पुत्रवधू के गले से सोने की चेन छीन ली। मिठु दास ने बताया कि उन्होंने किसी तरह अपनी पुत्रवधू को बचाया और घर में छिपकर दरवाजा बंद कर लिया। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे, तब जाकर आरोपी भागे।
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया। लता सरकार के घर से पुलिस ने गोली को बरामद किया। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
