Search

March 27, 2025 4:55 am

वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पंचायत समिति विकास योजना के निर्माण हेतु पंचायत समिति की बैठक संपन्न

वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वार्षिक कार्य योजना को दी गई स्वीकृति

कुल 1,63,00,000.00 (एक करोड़ तिरसठ लाख)रुपए के कार्य योजना की दी गई स्वीकृति

सतनाम सिंह

पाकुड़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रमुख चन्दना माल पहाड़िया की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पंचायत समिति विकास योजना के निर्माण हेतु पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पंचायत समिति को उपलब्ध राशि के बारे पृच्छा किये जाने पर पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक आनंद प्रकाश द्वारा सदन को बताया गया कि 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना निर्माण हेतु कुल 2,02,87,490 (दो करोड़ दो लाख सतासी हज़ार चार सौ नब्बे) रुपए अनुदान मद में प्राप्त होने वाले हैं जिसमे नियमानुसार आबद्ध एवम अनाबद्ध मद में योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाना है ।सदन द्वारा प्रशासनिक एवम आकस्मिक योजनाओं हेतु राशि के कटौती के पश्चात कुल 1,63,00,000.00(एक करोड़ तिरसठ लाख)रुपए के कार्य योजना की स्वीकृति दी गई जिसे 28 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर फ्रीज़ करने का निदेश दिया गया ।बैठक को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य,आपूर्ति, शिक्षा,विद्यार्थियों की समस्या, आवास योजनाओं की समीक्षा की गई । प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा करते हुए हर क्षेत्र में प्रत्येक विभाग की आम जनता की कितनी भागीदारी है और कितनी लाभ आम जनता को मिलनी चाहिए सबके महत्त्व को बताया गया। उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव , विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद , प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुकुमार ठाकुर ,प्रखंड समन्वयक ,पंचायत राज स्वशासन परिषद के आनंद प्रकाश , उप प्रमुख हैदर अली के अलावे सभी समिति सदस्य एवम विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर