प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर सिमलोंग मुख्य सड़क बंगला के समीप मंगलवार देर रात पुलिस ने बिना माइनिंग के पत्थर लदे चार वाहन को जप्त कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार साहेबजंग जिले के पत्थर क्रेसर से हाइवा संख्या जेएच 17 एबी 0905, जेएच 04एबी 7664एवं ट्रक संख्या बीआर 01जीजी5347, बीआर 01 जीबी 7233 पत्थर लोड कर घरमपुर के रास्ते गोड्डा जा रहे थे ।नियमित गस्ती के दौरान पुलिस ने चारों वाहनों को रोककर जांच करने पर चारो ट्रकों के पास पत्थर का माइनिंग नही रहने के कारण पुलिस ने चारों ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। ओपी प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया गस्ती के दौरान पत्थर लदे चारो ट्रक को रोक कर चालक से कागजातों की मांग करने पर चालक द्वारा ट्रक में लोड माइनिंग चालान नही दिखा पाया।इसको लेकर चारो वाहनों को जब्त करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर आगे की करवाई किया जा रहा है।