अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में 3 फरवरी से मनरेगा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 8 फरवरी तक चलेगा। मनरेगा सप्ताह का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड सभागार में मुखियाजनों की बैठक कर जानकारी देते हुए बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि इस अवसर पर मनरेगा से जुड़े ग्रामीणों , इच्छुक श्रमिकों तथा महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु मुखिया , प्रधान , पंचायत जनप्रतिनिधियों को इसमें महिला मजदूरों , दिव्यागों एवं अन्य को जागरूक करने हेतु दिवाल लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को देने का निर्देश दिया गया । पंचायत भवन में तीन काउंटर लगाकर आयोजन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने का निर्देश उपस्थित मुखियाजनों एवं पंचायत सेवकों को दिया गया ।