एस भगत
श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह शुक्रवार को हुए सेवानिवृत । इसको लेकर श्रम कार्यालय में विदाई समारोह सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान कार्यालय कर्मी गमगीन थे । वहीं विदाई समारोह में श्रम अधीक्षक परिवार संग मौजूद थे।
रमेश कुमार सिंह श्रम अधीक्षक के पोस्ट पर 10 अगस्त 22 को पाकुड़ कुर्सी संभाला था। नौकरी के कार्यकाल में पैंतीस साल आठ महीना दो दिन नौकरी किया। कर्मियों ने श्रम अधीक्षक समेत उनके परिवार को बुके देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण में संबोधित करते भावुक हो गए। उनके साथ कार्य करने के दौरान श्रम अधीक्षक द्वारा डाट फटकार भी लगाई जो हमारे लिए आशीर्वाद के रूप में था सर अपने बच्चों जैसा व्यवहार करते थे। सेवानिवृत्त होने के साथ नई जिंदगी को हंसी के साथ बीते कामना किया । सर जैसे सभी कर्मचारियों के प्रेरणा स्त्रोत रहें हैं ।सर का हसता चेहरा देखकर हम जैसे छोटे कर्मी को मानो उर्जा प्रदान करते थे । उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । समारोह को संबोधित करते हुए रमेश कुमार सिंह ने अपने कार्य काल के दिनों को याद करते हुए कहा तीन जिलों को संभालते थे
नौकरी के दरमियान अपने अनुभव को साझा किया । साथ ही काम कर रहे हैं सभी कर्मियों का सहयोग हमेशा से मिलता रहा इसका हम अपने ऑफिस स्टाफ का शुक्रगुजार हैं।बारी बारी से सभी कर्मचारियों ने श्रम अधीक्षक के साथ बिताए गए पलों याद करते हुए स्वस्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की ।

