सुस्मित तिवारी
पाकुड़ :- उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों से सखी संवाद किया ।इस दौरान उपायुक्त ने सखी मंडल की दीदियों से संवाद करते हुए कहा की बच्चो के बोर्ड परीक्षा को लेकर सखी मंडल की दीदिया जागरूक हो तथा उन्हें शिक्षा से जोड़कर उनकी भविष्य को उज्जवल बनाने में अपनी भूमिका निभाये। सखी मंडल की दीदियों से संवाद के दौरान बच्चो को सह शांति माहोल में बोर्ड परीक्षा को तैयारी कराने का ज़िम्मेदारी भी दी गया ,साथ ही जिले में 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन को लेकर सखी मंडल की दीदियों को जानकारी देते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई। उपायुक्त ने सभी सखी मंडलों की बैठक आयोजित कर उनकी निर्धारित गतिविधियों करने को लेकर भी कहा जिससे महिलाए सखी मंडल से ऋण लेकर आजीविका गतिविधि से जुड़कर अपनी आमदनी को दुगुनी कर स्वावलंबी बने सके। वीडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा समेत हजारों सखी मंडल की दीदियां रही मौजूद ।