एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के मिलोनी संघ में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. क्लब में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मां सरस्वती को विदाई दी गई. इस अवसर पर महिलाओं ने मां सरस्वती को पूजा अर्चना कर व सिंदूर खेला आयोजन कर एक दूसरे पर सिंदूर लगाकर नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी गई. उसके बाद क्लब के सदस्यों ने जयकारे लगाते हुए व नाचते- थिरकते हुए प्रतिमा को नदी में विसर्जन किया गया. मौके पर सानू दास, सौरभ सिंह, गौरव तिवारी, गुंजन तिवारी, शौभीक पाल, प्रणाव मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.