अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है, जिसमें विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, और फाइनल मुकाबला एफसी कृष्णाराज और पंचायत माहुलपहाड़ी के बीच खेला गया। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल का काफी लोकप्रिय है, और खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करते हुए राज्य एवं देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि हार से किसी को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। फाइनल के विजेता टीम को नगद एक लाख और उप विजेता को नगद 70 हजार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झामुमो जिला संयोजक मंडली सदस्य हरिवंश चौबे, देबीलाल हंसदाक, संयोजक मंडली सदस्य मोतीलाल हांसदा, जीप अध्यक्ष जुली हेमब्रम, मैनुद्दीन अंसारी, मुखिया बिमला बास्की, झामुमो वरिष्ट नेता महेन्द्र टुडू, शिवधन हेमब्रम सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

