विधायक निधि से बन रही नाली में संवेदक और जेई की तगड़ी सांठगांठ।
एस कुमार
महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्खीपुर गांव में विधायक मद से चल रहे नाली निर्माण के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। लक्खीपुर गांव में चल रहे नाली निर्माण में संवेदक व बिचौलिया ने स्थानीय विधायक को बदनाम करते हुए उक्त योजना को अंतिम रूप देने में लग गया है। संवेदक के द्वारा इतना घटिया कार्य करवाया जा रहा है कि नाली एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिक पाएगी। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महेशपुर विधानसभा विधायक सह प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर नाली निर्माण का कार्य करवाने को लेकर लाखों रुपया दिया गया। इस नाली निर्माण में अनेक अनियमितताएं देखी जा रही है। प्रथम तो यह की नाली का लेबल ही नहीं लिया गया। इस तरह की नाली निर्माण से बारिश के दिनों में नाली से बाहर ही पानी का बहाव होगा. इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता नाम की चीज ही नहीं है. तीन नंबर ईंट का उपयोग किया जा रहा है. नाली निर्माण के लिए नीचे फर्श की ढलाई करने में भी खानापूर्ति की गई है. उस ढ़लाई को कही एक इंच किया गया है तो कहीं ढलाई ही नहीं किया गया. सिर्फ नीचे फर्श पर ईंट की छोटी टुकड़ी को बिछा दिया गया। नाली निर्माण के जोड़ाई में बालू के बजाय डस्ट- धूल व घटिया सीमेंट से आननफानन में जोड़ाई कर कार्य को पूरा कर दिया है इस तरह की अनेक अनियमितताएं नाली निर्माण में की जा रही है, लेकिन संवेदक ने अपने पार्टी की दबदबा दिखाकर विधायक स्टीफन मरांडी के क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले वादे को ठेंगा दिखाने में लग गया है। वही इस अनियमितता नाली निर्माण कार्य में अधिकारियों का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
महेशपुर- लक्खीपुर गांव के छुटभैये नेता ने नाली निर्माण कार्य में दिखा रहे हैं पार्टी पावर का धोष
वही महेशपुर- लक्खीपुर गांव में विधायक निधि से बन रहे नाली निर्माण में छुटभैये नेता का बोलबाला आसमान पर है। आखिर छुटभैये नेता का बोलबाला भी क्यों ना हो क्योंकि छुटभैये नेता ही उक्त योजना का संवेदक है। और विभाग के अधिकारी भी इनके सामने नसमस्तक भी है।
विधायक स्टीफन मरांडी के महेशपुर में विकास के सपनों को छुटभैये नेता जी दिखा रहे हैं ठेंगा
महेशपुर विधानसभा में लोकप्रिय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी इस बार अपने व्यवहार व क्षेत्र में विकास करने को लेकर जाने जाते हैं। इनसे हर वर्ग के लोग खुश रहते हैं। लेकिन महेशपुर- लक्खीपुर गांव के दो छुटभैये नेता पार्टी व विधायक के नाम पर दुकान चलाने में लगे हुए हैं। सिर्फ इनका योजना वाली दुकान ही नहीं विधायक निधि हो या मनरेगा योजना यह छुटभैये नेता पार्टी व विधायक के नाम पर सेटिंग के बल पर योजना तो ले लेते हैं लेकिन लोगों के सामने विधायक के छबी को खराब करते हुए हर एक योजना में अनियमितता कर योजनाओं को पूर्ण दिखाकर लाखों रुपये की राशि निकासी कर लेते हैं।
क्या कहते हैं जेएई
इस संबंध में जेएई मनोज कुमार महतो से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि विधायक निधि से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है. यदि डस्ट से जोड़ाई की जा रही है तो गलत है, जांच की जाएगी।


