राजकुमार भगत
पाकुड़ । सोमवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाईन के पीछे बेलियाडंगा से संध्या 7:35 बजे अंसार अंसारी के घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गया। जिसका नम्बर-JH16D/7076, है। गाड़ी काला रंग का हुंडा मोटरसाइकिल है। इसकी सूचना गाड़ी मालिक अंसार अंसारी में तुरंत नगर थाने को दी थी। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।
Related Posts
Also Read: E-paper 16-01-26





