Search

February 10, 2025 9:26 am

पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश।

राजकुमार भगत

पाकुड़ में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ राज +2 विद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में पीठासीन पदाधिकारियों का अहम रोल है। उन्हें टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है और समन्वय बनाकर सभी के साथ काम करना होता है। प्रशिक्षण में 1217 पीठासीन पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्हें ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने उन्हें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट को कनेक्ट करने एवं संचालन, माक पोल, पेपर सिलिंग आदि की जानकारी दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर