Search

February 8, 2025 6:13 am

पाकुड़ के दो पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन, बने इंस्पेक्टर

सतनाम सिंह

पाकुड़: झारखंड पुलिस विभाग ने एक बड़ी पहल करते हुए प्रदेश के 98 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर पुलिस निरीक्षक बनाया है। इस सूची में पाकुड़ जिले से दो पुलिस अवर निरीक्षक जलाधर हेंब्रम और विज बिनकस कुजूर का नाम भी शामिल है।

जलाधर हेंब्रम और विज बिनकस कुजूर का योगदान

जलाधर हेंब्रम, जो पहले मालपहाड़ी थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, फिलहाल मुफस्सिल थाना में तैनात हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विज बिनकस कुजूर, जो पाकुड़िया थाना में एसआई के रूप में कार्यरत थे, ने भी जनता के हित में कई प्रभावशाली कार्य किए।

नई तैनाती का आदेश जारी

प्रमोशन के साथ ही दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जलाधर हेंब्रम को जमशेदपुर स्थानांतरित किया गया है, जबकि विज बिनकस कुजूर को नेतरहाट ट्रेनिंग सेंटर में तैनात किया गया है।

विभाग में उत्साह का माहौल

झारखंड पुलिस विभाग के इस कदम से न केवल इन अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि पूरे विभाग में उत्साह का माहौल है। विभाग ने अपने कर्मठ और बेदाग छवि वाले अधिकारियों को पहचान देकर यह संदेश दिया है कि मेहनत और ईमानदारी का हमेशा सम्मान होता है।

समर्पण को मिला सम्मान

इन प्रमोशनों से यह स्पष्ट होता है कि झारखंड पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे जनता के हित और विभाग की छवि को और बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।जलाधर हेंब्रम और विज बिनकस कुजूर को नई जिम्मेदारियों के लिए पाकुड़ वासियों ने शुभकामनाएं दी हैं

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर