प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)मंगलवार को मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सफल क्रियान्वयन हेतु पलाश जेएसएलपीएस द्वारा चयनित बागवारी सखी का प्रखण्ड सभागार, लिट्टीपाड़ा में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।विदित हो कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड को बिरसा हरित ग्राम योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दो सौ दस एकड़ का लक्ष्य दिया गया है।सर्वप्रथम बीडीओ संजय कुमार ने बागवानी सखी से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें टैग किये गए बागवानी योजनाओं की कार्य की प्रगति पर चर्चा की। तत्पश्चात बागवानी योजना में पौधारोपण से पूर्व किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दिए। बीपीओ मानिक दास ने बागवानी योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दिए। साथ ही बताये कि फलदार पौधों के लिए तीन फीट लंबाई, तीन फीट चौड़ाई एवं तीन फीट गहरा आकार का गड्ढा, एक एकड़ में 112 किया जाना है. एक गड्ढा से दूसरे गड्ढे की दूरी 5 मीटर रहेगी.दो गड्ढा करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी दी जायेगी।इसी तरह इमारती पौधों के लिए लंबाई, चौड़ाई एवं गहराई क्रमश: दो-दो फीट की रहेगी जो एक एकड़ में 80 किया जाना है।इमारती पौधा के लिए 7 गड्ढा करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी दी जाएगी। गड्ढा खुदाई के बाद जिंदा घेराबंदी (लाइभ फेंसिंग) एवं सी पी टी ( पशु रोधक खाई) करने की जानकारी भी दी गयी। आम बागवानी योजना मे भिन्न-भिन्न प्रकार के आम एवं मिश्रित फलदार बागवानी में आम, अमरुद, कटहल, नींबू, शरीफा, जामून आदि फल होता है। जे0एस0एल0पी0एस0 के एफटीसी शसेलेस्टीना मुर्मू ने सभी बागवानी सखी को अपने आवंटित पंचायत में पाँच एकड़ बागवानी कार्य का देख – रेख एवं लेखा जोखा संधारण के लिए जानकारी दी गई। बागवानी सखी के द्वारा किए गए कार्य की मजदूरी भुगतान बागवानी सखी एप्प के माध्यम से जेएसएलपीएस के द्वारा कार्य के अनुरुप किया जायगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जे0एस0एल0पी0एस0 के एफ टी सी सेलेस्टीना मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के सी दास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया. सी एफ पी कर्मी प्रिंस कुमार सहित एस एच जी के दीदी मौजूद थे।
