Search

March 27, 2025 6:34 am

प्रवासियों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां क्यों ? केंद्र दे जबाव : कांग्रेस

बजरंग पंडित

पाकुड़ ।अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी – पैरों में बेड़ियाँ बाँध कर हिंदुस्तान भेजे जाने कु कृत अमेरिका ने किया है और भारत की सरकार इस पर चुप्पी साधे खड़ा है। प्रवासी होना इतना बड़ा गुनाह है। यह प्रवासियों का नहीं हमारे देश का अपमान है । इतनी बड़ी अपमान में केंद्र सरकार की चुप्पी साध लेना समझ से परे हैं। शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी पाकुड़ ने जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन पाकुड़ नगर थाना के सामने किया । मोके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, शाहीन परवेज, कृष्णा यादव, रामविलास महतो, मिर्जाहान विश्वास, होबि सेख,बंसराज गोप, बिलाल शेख, मुखिया आबूताहिर शेख, सेलिम शेख, नजरुल शेख, मिथुन मरांडी, जलालुद्दीन शेख, अंसारुल हक,फारमान आली, सज्जाद मेहरा, जैकी, कमरुल शेख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर