Search

July 9, 2025 11:40 am

मारपीट मामले का नामजद आरोपित गिरफ्तार,भेजा जेल

फ़ोटो।

उधवा। राधानगर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के अमानत दियारा पंचायत में छापेमारी कर मारपीट मामले के नामजद आरोपित शहंशा उर्फ सहसार आलम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार थाना कांड संख्या 238/22 के नामजद आरोपित अमानत दियारा निवासी शहंशा उर्फ सहसार आलम पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त नामजद आरोपी अपने घर पर है। त्वरित कार्रवाई करते हुए राधानगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो. इकवाल दलबल के साथ शहंशा उर्फ सहसार आलम के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर