Search

June 20, 2025 10:09 pm

साहिबगंज रुबिका हत्याकांड में अब तक 10 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

हत्या कांड में प्रेमी ने ही की थी अपनी प्रेमिका पत्नी की हत्या,हत्या कर बॉडी के किए थे कई टुकड़े

उज्ज्वल कुमार, साहिबगंज संवाददाता

साहिबगंज जिला मुख्यालय के बोरियो थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए रुबिका हत्याकांड में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोरियो थाना में 320/22 के तहत रुबिका के पति दिलदार (27) सहित बोरियो बेलटोला के दिलदार के पिता मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी (60), मां मरियम खातून (55), दिलदार की पहली पत्नी शारेजा खातून (25), भाई महताब अंसारी(22), आमिर हुसैन(23), बहन गुलेरा खातून(29), स्टैंड किरानी मोइनुल हक़(53) व उसकी की पत्नी सहरबानो खातून(45), फरार सगा मामा मैनुल अंसारी की पत्नी जरीना खातून (48)को सदर अस्पताल में कोविड जांच के उपरांत जेल भेज दिया है।वही आरोपी दिलदार के सगा मामा मोइनुल फरार है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर