Search

November 28, 2025 10:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ट्रक और हाइवा की टक्कर, चालक व उपचालक सुरक्षित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलौंग ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर धरमपुर मोड़ के समीप रविवार को ट्रक व हाइवा में टकराने से हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हाइवा चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः सीमेंट लोड ट्रक बरहेट की ओर जा रहा था और उसके पीछे से गिट्टी लोड एक हाइवा जेच 16जे 2024 तेजगति से ट्रक को ठोक दिया। जिससे हाइवा का केविन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पर चालक व सह चालक को कोई क्षति नही हुई।जबकि सीमेंट लोड ट्रक बरहेट की ओर चलता बना।घटना की सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी पुलिस हाइवा को जब्त कर आगे की करवाई कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर