यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश।
अब्दुल अंसारी
पुलिस अधीक्षक पाकुड के निर्देशानुसार मंगलवार रात्रि को पाकुड़िया थाना के सामने थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं एएसआई पप्पू चौधरी व पुलिस जवानों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। मौके पर सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की कागजात एवं डिक्की की जांच की गई। वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज,ड्राइविंग लाइसेंस , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया। वहीं जानकारी के अनुसार इस वाहन जांच के क्रम में मोटर अधिनियम के तहत 1 स्कॉर्पियो वाहन का बिना लाईसेंस एवं सीट बेल्ट एवं 14 मोटरसाइकिल सवार का कुल 15 वाहनों से फाईन 88 हजार रुपए का काटा गया। फाइन को लेकर पाकुड़ डीटीओ को पत्राचार किया जाएगा। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है।