Search

October 15, 2025 11:25 pm

शिक्षा से ही बदलाव संभव, लापरवाह शिक्षक सावधान रहें, कि उपायुक्त

राजकुमार भगत

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार देर शाम शिक्षा विभाग के जिला पदाधिकारियों, बीईईओ, सीआरपी, पीआरपी, बीपीओ और जिले के सभी विद्यालय प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही वह तंत्र है जिससे बदलाव संभव है, इसलिए शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ को शिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाना हमारा लक्ष्य है। लेकिन कुछ गिने-चुने शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं—एक शिक्षक मौजूद रहते हैं जबकि बाकी अनुपस्थित रहते हैं। ऐसे शिक्षकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें, वरना त्योहार के समय नोटिस मिलने के लिए तैयार रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि जो छात्र लगातार अनुपस्थित हैं, उनके नाम काट दिए जाएं ताकि विद्यालय के परिणाम प्रभावित न हों। अभिभावकों से बच्चों को रोजाना विद्यालय भेजने की अपील भी की। बैठक में सीएम विद्यालय स्वच्छता अभियान, ‘एक पेड़ मां के नाम’, कालाजार उन्मूलन, कृमिनाशक दवा वितरण, मच्छरजनित रोगों से बचाव, टीबी मुक्त अभियान, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी, तेजस्विनी परियोजना, ‘सीटी बजाओ-छात्र बुलाओ’ अभियान, तंबाकू निषेध, और दिव्यांग छात्रों की विशेष व्यवस्था पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि जो शिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी शिक्षकों को समय पर वेतन मिले।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर