Search

October 15, 2025 10:38 pm

हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी और मातृ स्वास्थ्य पर जागरूकता रथ को हरी झंडी

पाकुड़ | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री नीतीश्वर कुमार, उपायुक्त श्री मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया ने बुधवार को रवींद्र भवन परिसर से हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान और मातृ स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस रथ के माध्यम से जिले की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संभावित खतरों, सही देखभाल और पोषण की जानकारी दी जाएगी ताकि मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी ऐसी स्थिति होती है जिसमें माँ या बच्चे के जीवन पर खतरा होता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान और उचित देखभाल आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन मिशन मोड में इस अभियान को चला रहा है ताकि गर्भवती महिलाओं को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन, आयरन टैबलेट, एनिमिया उपचार और नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सके। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निरंतर काउंसलिंग और मॉनिटरिंग के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य माताओं और बच्चों की सेहत में सुधार लाना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की समय पर पहचान और उसका उपचार जिले के मातृ-शिशु स्वास्थ्य को मजबूत बनाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर