Search

October 15, 2025 10:37 pm

मतदाता पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर बीएलओ को दी गई जानकारी

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह टुडू दीलिप ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आइ आर) के तहत सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया। बैठक में एसआइआर में मतदाताओं की श्रेणी सी व डी से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि श्रेणी सी मे वह मतदाता होंगे ,जिनका जन्म भारत में दिनांक 01.07.1987 व 02.12.2004 के बीच हुआ हो। ठीक इसी प्रकार श्रेणी डी के मतदाताओं की श्रेणी के लिए भारत में जन्मे मतदाता 02.12.2004 के बाद के मतदाता होंगे। श्रेणी सी के मतदाताओं के लिए दस्तावेजों की सूची में से स्वयं व माता-पिता में से किसी एक का दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है। यदि मतदाता के माता-पिता में से किसी एक का नाम 2003 एसआईआर मतदाता सूची में पंजीकृत है तो ऐसे मतदाताओं को गणना प्रपत्र के साथ 2003 एसआइआर मतदाता सूची के उद्धरण का केवल प्रासंगिक भाग अपलोड करना आवश्यक है । इसमे माता-पिता में से किसी एक के लिए कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है।इसी प्रकार मतदाताओं की श्रेणी डी में मतदाताओं को जन्मतिथि या जन्म स्थान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची में से स्वयं व माता-पिता दोनों के लिए एक दस्तावेज जमा करना आवश्यक है यदि मतदाता के माता-पिता के नाम 2003 एसआइआर मतदाता सूची में पंजीकृत है, वैसे मतदाताओं को गणना प्रपत्र के साथ 2003 एसआइआर मतदाता सूची के अंश का केवल प्रासंगिक भाग जमा करना आवश्यक है। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर