Search

October 15, 2025 10:37 pm

प्राथमिक विद्यालय में चोरी का असफल प्रयास — रहस्य बना ताले का खुलना

दस्तावेज फाड़े, दीवारों पर लिखी अश्लील बातें

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): हाथकाठी स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया। इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार साहा ने थाना में लिखित शिकायत किया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बुधवार को निर्धारित समय मे विद्यालय आकर ताला खोला गया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष में सभी सामान अस्तव्यस्त पाया गया। जहां विद्यालय के सभी पंजी व आवश्यक कागजात बिखरा पड़ा था व कई आवश्यक कागजात को फाड़ दिया गया था।वही विद्यालय के दीवारों में अश्लील शब्द लिखा हुआ पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार अपरान्ह विद्यालय में ताला लगाकर घर वापस आये थे। बुधवार को विद्यालय की ताला खोलकर पुनः विद्यालय खोला गया। सबसे अचरज बात यह है कि आखिर चोर ने किस चाबी से दरवाजा खोला। ताला की चाबी तो मेरे ही पास है तो ताला कैसे खुला। इस घटना को लेकर थाना के एएसआई सनातन मांझी व अजय पासवान ने विद्यालय जाकर आवश्यक जांच किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर