Search

June 18, 2025 5:18 pm

दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़, में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नामांकन परीक्षा का प्रथम चरण संपन्न.

सतनाम सिंह

दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ के प्रांगण में कल नामांकन परीक्षा का प्रथम चरण संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिभू दत्ता मोहंती जी ने बताया कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए, इस बार नामांकन परीक्षा को दो चरणों में रखा गया है ताकि ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो।

प्रथम चरण दिनांक 15 /01/23 ( रविवार ) तथा द्वितीय चरण दिनांक 29/01/23 को रखा गया है।

दिनांक 15 /01/23 शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 के लिए संपन्न हुई नामांकन परीक्षा में नर्सरी से 9वीं तक तथा 11वीं के बच्चों ने भाग लिया। दिनांक 29/01/23 को होने वाली दूसरे चरण की नामांकन परीक्षा में भी कक्षा नर्सरी से 9वीं तक तथा 11वीं के बच्चे भाग लेंगे। नामांकन के लिए इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर