कोल कंपनी स्थानीय युवाओं को कार्य में दे प्राथमिकता
पाकुड़। स्थानीय समस्या को लेकर शुकवार को पाकुड़ लड्डू बाबू आम बगान में हूल समिति की ओर से एक आवश्यक बैठक आयोजित कर बेरोजगारी व पलायन मुद्दे पर व्यापक विचार विमर्श किया गया ।बैठक में उपस्थित समिति के मार्क बास्की ने कहा वर्तमान समय में यहां के युवा बुजुर्ग महिला सभी वर्ग के लोग रोजगार के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। स्थिति यह है कि प्रतिदिन बेरोजगार रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेश में पलायन कर रहे हैं। हमारा पाकुड़ जिला खनिज संपदा कोयला पत्थर से भरा हुआ क्षेत्र है । कोल माइंस में यहां के युवाओं को काफी उम्मीद लगा रखी थी? किंतु वहां से भी बेरोजगारों को निराशा हाथ लगी। कोल माइंस में ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल समेत अन्य प्रदेश के हैं ।जो हमारे जिले में बेधड़क कार्य कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं। हमारे ही जिले में कार्य करके दूसरे लोग पैसा कमा रहे हैं और यहां की यूवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है जो काफी गंभीर विषय है।कोल कंपनी प्रभावित क्षेत्र में आज तक जनहित के लिए एक भी विकास कार्य नहीं किया जिसका कोई उदाहरण दिया जा सके। जबकि स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी समेत अन्य विकास कार्य कंपनी को करना चाहिए था । पूर्व प्रमुख राम सिंह टुडू ने कहा की कोल कंपनी यहां के शिक्षित बेरोजगारों को अविलंब रोजगार मुहैया कराए एवं महिलाओं के लिए कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर प्रदान करें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रोजगार को लेकर जिले में जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।अगर कंपनी यहां की युवाओं को रोजगार देने में आनाकानी करती है तो समिति पाकुर जिले से कोयला को बाहर जाने से रोकेगी। रोजगार नहीं तो कोयला नहीं। इस विषय पर आगे और गंभीर वार्तालाप होगी। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य जोहन मुर्मू, मंटू साहा, प्रकाश गोंड, नसीम अंसारी, जेम्स मरांडी, मो. शब्बीर आलम, श्रीनाथ सोरेन ब्रजेश मरांडी, इनोसेंट सोरेन प्रेम सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।