पाकुड़
डीसी के निर्देश पर अवैध खनिज का उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध अंचलाधिकारी मनोज कुमार व बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात डांगापाड़ा – रानीपुर सड़क में औचक छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रेक्टर को जब्त किया। इसको लेकर सीओ ने दोनों ट्रेक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध गुरुवार को थाना में मामला दर्ज कराया। छापेमारी के दौरान पथ के गोपालपुर मोड़ के पास पहुँचने पर डांगापाड़ा की ओर से दो ट्रेक्टर को आते हुए पाया। इसी दौरान छापेमारी के डर से ट्रेक्टरों के दोनों चालक भाग निकला। दोनो बालू लदे ट्रेक्टर बिना नम्बर के पाया गया। दोनो ट्रेक्टरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद सीओ व बीडीओ ने डांगापाड़ा – शहरग्राम पथ में रात को ही सघन छापेमारी अभियान चलाया। बहरहाल इस छापेमारी से बालू माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है।जिसकारण गुरुवार को इस पथ में बालू की अवैध ढुलाई पूरी तरह ठप्प रही। बताते चले कि इसके पूर्व भी सीओ ने बालू लदे छह ट्रेक्टर को जब्त किया था। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि बिना चालान के खनिज का परिवहन करना गैरकानूनी है। जो लघु खनिज समानुदान नियमावली के तहत दण्डनीय अपराध है। छापेमारी कार्य निरन्तर जारी रहेगी।