आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर अस्पताल और विद्यालयों तक जांच, बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
पाकुड़। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को जिले के विभिन्न केंद्रों और विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र सोनाजोड़ी रसीकटोला, सदर अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोनाजोड़ी, राज +2 उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़िया टोला और निःशुल्क JPSC एवं JSSC कोचिंग भवन निर्माण स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का ऑनलाइन नामांकन, वजन और लंबाई मापन, भोजन की गुणवत्ता और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरण की स्थिति देखी। उन्होंने सेविका और सहायिका से संचालन की जानकारी ली तथा बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
सदर अस्पताल सोनाजोड़ी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मल्न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर, डॉक्टरों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवा और उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। वहीं, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ और जीएनएम से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अपर सचिव ने राज +2 उच्च विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पहाड़िया टोला का निरीक्षण कर शिक्षकों और विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानी।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव नीतीश्वर कुमार ने कहा
इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में बच्चों, महिलाओं और विद्यार्थियों तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ गुणवत्तापूर्ण रूप से पहुंचे। सभी संस्थानों में सुविधाओं का सुचारू संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
