Search

March 15, 2025 5:33 am

बड़े काम की है ये कड़वी बूटी! डायबिटीज की दवाइयां खाकर हैं परेशान तो एक बार करें ट्राई, चुटकियों में होगा असर

[ad_1]

पवन सिंह कुंवर/ हल्द्वानी. भारत में डायबिटीज के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. क्या आप भी डायबिटीज की बीमारी से परेशान हैं. क्या आपका भी शुगर लेवल कम नहीं हो रहा है. आप भी अस्पताल की दवा खाकर परेशान हो गए हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी रामबाण औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका शुगर लेवल कम हो जाएगा और आपको इस बीमारी से छुटकारा भी मिल जाएगा. जिस औषधि की हम बात कर रहे हैं, उस औषधि का नाम है शारदुनिका. इसे सरल भाषा में गुड़मार भी कहा जाता है.

शारदुनिका यानी गुड़मार की पत्तियां अगर आप नियमित रूप से चबाकर खाते हैं, तो इससे आपका शुगर लेवल कम होता है. इसकी पत्तियों में एसिड का एक एक्टिव कंपाउंड मौजूद होता है, जिसे जिम्नेमिक एसिड कहा जाता है. जिम्नेमिक एसिड शुगर विरोधी यौगिक है, जो कुछ सेकंड में मीठे की तलब को कम करने का काम करता है. इसकी पत्तियां खाने में बेहद कड़वी होती हैं, लेकिन आपने अगर इसकी पत्तियां का इस्तेमाल किया है तो आपका शुगर लेवल जरूर कम होगा.

क्या कहते हैं वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट?
उत्तराखंड के हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे वन अनुसंधान केंद्र में डायबिटीज के मरीजों के लिए एक पौधा है, जिसका नाम शारदुनिका है. इसे गुड़मार भी कहा जाता है. इस पौधे को जड़ी बूटी की संज्ञा दी जाती है. इसकी पत्तियों को चबाकर या इसकी पत्तियों का पाउडर बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं. जो मरीज डायबिटीज की अंग्रेजी दवाइयां खाकर परेशान हो गए हैं, वो इस औषधि का उपयोग कर सकते हैं.

चबाकर खाएं इसकी पत्तियां
उन्होंने बताया कि अगर आप इस पत्ती का उपयोग करेंगे तो इसके बाद मीठा कोई भी असर नहीं करता है. इसकी पत्ती डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है. आयुर्वेद में इस पत्ती का पाउडर बनाकर मरीजों को दिया जाता है, लेकिन पाउडर से ज्यादा असर इसकी पत्तियां चबाने से होगा. उन्होंने बताया कि शारदुनिका की पत्ती को जैसे ही आप चबाते हैं तो यह अपना असर तुरंत शुरू कर देती है यानी कुछ ही सेकंड में इसका असर शुरू हो जाता है. यह आपकी शुगर की क्रेविंग को खत्म कर देती है.

यहां मिलेगा गुड़मार का पौधा
आपको बता दें कि आपको यह पौधा हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. वन अनुसंधान केंद्र रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल से करीब 200 मीटर आगे (ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली रूट पर) स्थित है. यह पौधा आपको 100 रुपये में मिल जाएगा.

(NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी तथ्यों पर आधारित है. ‘लोकल 18’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Haldwani news, Health benefit, Local18, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर